फतेहपुर, अगस्त 25 -- फतेहपुर, संवाददाता। बिन्दकी कोतवाली के हरदौली गांव में सोमवार भोर पहर पक्की दीवार भरभरा कर ढह गई। टीन के नीचे सो रहे परिवार के सभी सात लोग मलबे के चपेट में आ गए। गृहस्वामी और उसकी बुजुर्ग मां की मौके पर मौत हो गई, जबकि पत्नी और चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को सीएचसी बिन्दकी पहुँचाया गया, जहाँ से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हरदौली गांव निवासी 52 वर्षीय मुकेश बाजपेई की माली हालत ठीक नहीं थी। पक्के दीवार की कच्ची छत वाला एक कमरा और दरवाज़े पर टीन डाल कर पूरा रहता था। बीती रात मुकेश और 90 वर्षीय मां माधुरी बाजपेई टीन के नीचे चारपाई में सो रहे थे, जबकि गृहस्वामी की 50 वर्षीय पत्नी रन्नो देवी, 22 वर्षीय बेटी क्षमा, 15 वर्षीय प्रकाशनी, 13 वर्षीय कामनी और 11 वर्षीय इकलौते बेटे प्रखर के साथ कमरे में सो रह...