फतेहपुर, जून 19 -- खागा (फतेहपुर), संवाददाता। हनुमान मंदिर में पूजा करने आए भक्तों के प्रसाद से दो लड्डू ज्यादा निकालने पर कुछ लोग नाराज हो गए और पुजारी व उसके बेटे की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुजारी के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यह अजीबोगरीब मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के नौबस्ता रोड पर स्थित हनुमान मंदिर का है। बताते हैं कि बीते दो दिन पूर्व मंदिर में नगर निवासी एक परिवार पूजा करने पहुंचा और प्रसाद चढ़ाने के लिए लड्डू का डिब्बा दिया। पुजारी ने डिब्बे से दो लड्डू ज्यादा निकाल लिए। इस पर वाद-विवाद होने लगा और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में पुजारी व उसका बेटा घायल हो गए। दबंगों का गुस्सा देख पिता...