फतेहपुर, मई 29 -- फतेहपुर। एक महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि पड़ोस की एक युवक ने उसकी घर की दीवार ढहा दिया। मना करने पर अपशब्द बोलते हुए मारपीट करता है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गांव की महिला उर्मिला पत्नी इंदल लोधी कोतवाली पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह पड़ोस के एक व्यक्ति ने दीवार गिरा दी है। मना करने पर मारपीट पर आमादा हो गया। महिला का आरोप है कि आरोपी व्यक्ति अक्सर शराब पीकर दबंगई दिखाते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल करता है और विरोध करने पर मारपीट में आमादा हो जाता है। पीड़ित महिला उर्मिला ने बताया कि उसका पति बाहर रहता है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर जांच कराई का रही है। आरोप सही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंद...