फतेहपुर, जून 19 -- फतेहपुर,संवाददाता। सोशल मीडिया पर हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आरोप है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक विशेष समुदाय के युवक को तिलक लगा कर जबरन मंदिर में ले जाकर माफी मंगवाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मंदिर ले जाने के दौरान दोनों पक्षों के बीच झड़प और मारपीट की बात भी सामने आई है। सदर कोतवाली के अहमदगंज निवासी विशेष समुदाय के एक युवक पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भगवान राम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस पोस्ट से आहत बजरंग दल कार्यकर्ता युवक के घर पहुंचे और उसे शहर के वर्मा चौराहा स्थित एक हनुमान मंदिर में ले जाकर भगवान के सामने माफी मंगवाई। वायरल वीडियो में द...