गया, जून 9 -- फतेहपुर में चोरों ने एक घर से दो लाख की संपत्ति चोरी कर ली। चोरों ने गोदरेज व बक्सा से सोने-चांदी का जेवर व 50 हजार रुपए नगद चुरा ले गया है। घटना के समय घर में सिर्फ एक महिला और उसकी छोटी बेटी थी जो छत पर सोई हुई थी। इसी समय आधी रात को चोरों ने खिड़की में लगे ईंट को हटाकर घर में घुस घटना को बखूबी अंजाम दे वहां से आराम से चलने बना। चोरी की यह घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र की धरहराकला पंचायत स्थित मंझला खुर्द गांव में राजू यादव के घर में रविवार रात की है। घर की पीड़ित महिला रिंकू देवी ने बताया कि उसका पति राजू यादव पटना में मजदूरी करता है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि मंझला खुर्द गांव में एक घर में चोरी होने की जानकारी मिली है। गांव पहुंचकर घटना का जायजा लिया गया है। घटना की काफी गहनता से जांच करने के साथ ही चोरी की इ...