जामताड़ा, जनवरी 10 -- फतेहपुर मिशन पब्लिक स्कूल प्रांगण परिसर में सोहराय मिलन समारोह आयोजित फतेहपुर,प्रतिनिधि। मिशन पब्लिक स्कूल,फतेहपुर में पारंपरिक लोक पर्व सोहराय मिलन समारोह का बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने झारखंड की पारंपरिक वेशभूषा में रंगारंग नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और समाज को अपनी सांस्कृतिक विरासत, लोक परंपराओं एवं रीति-रिवाजों से जोड़ना था। समारोह के दौरान विद्यालय परिसर पूरी तरह से सांस्कृतिक रंगों से सराबोर नजर आया। मौके पर विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में संस्कृति के प्रति सम्मान और जागरूकता पैदा करते हैं। मौके पर सोनामुनि टुडू, बैजन्ती हांसदा, आशा हांसदा, पूजा मेहरिया,विक्रम मंडल, ...