फतेहपुर, जुलाई 13 -- फतेहपुर। शहर के एक मोहल्ले से एक युवती गहर से नगदी जेवर लेकर लापता हो गई।युवती के चाचा ने अपहरण की आशंका जताते हुए अपने दूर के रिश्तेदारों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित पक्ष ने युवती की हत्या या सौदे की भी आशंका जाहिर की है। युवती के चाचा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी लगभग 20 वर्षीय उसके परिवार के साथ ही रह रही थी। युवती पढ़ी-लिखी नहीं है। दूर का रिश्तेदार अल्फाज जो अक्सर अपने पिता अकबर, मां नगीना, बहन अंजुम और बहनोई मुश्ताक उर्फ बब्लू के साथ काम के सिलसिले में उनके घर आया करता था, उसकी भतीजी से फोन पर बातचीत करता था। कई बार अल्फाज को ऐसा न करने की चेतावनी दी और बताया कि लड़की की शादी तय हो चुकी है। 10 जुलाई के भोर पहर करीब साढ़े चार बजे अल्फाज व मुश्ताक चार पहिया वाहन से उनके घर के बाहर आए और भतीजी को अपने स...