फतेहपुर, दिसम्बर 28 -- असोथर। क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए नगर पंचायत के सर्वोदय इंटर कॉलेज में स्व. कुं0 अरुण सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरु है। टूर्नामेंट के चौथे दिन बाकरगंज, अयाहशाह और मालती फरमा इलेवन फतेहपुर व यूथ ब्रदर्स प्रयागराज के बीच टक्कर हुई। फतेहपुर के बाकरगंज और अयाहशाह के बीच मुकाबला शुरु हुआ। अयाहशाह की लड़खड़ाई बल्लेबाजी को ओविस ने संभाला और 15 गेंदो में 40 ताबड़तोड़ रन बना डाला। जिसकी बदौलत टीम निर्धारित 12 ओवरों में 102 रन बना पाई। बाकरगंज की टीम 12 ओवरो में 95 पर ढ़ेर हो गई। इसी के साथ विजेता टीम ने अगले दौर में प्रवेश पाया। मैन ऑफ द मैच ओविस को दिया गया। मालती फरमा इलेवन ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी। तेज तर्राट शुरुआत के दम पर 12 ओवर में 111-6 का स्कोर खड़ा कर दिया। प्रयागराज की यूथ ब्रदर्स क...