गया, अगस्त 26 -- फोटो फतेहपुर : सिमरिया बड़का आहर में डूबे कृष्णा यादव का मिला शव -कृष्णा के डूबने के बाद रातभर आहर के पास ही बैठे रहे परिजन -घटना के दूसरे दिन मंगलवार को सुबह पानी में छपलाने पर आहर से बाहर निकाला गया शव फतेहपुर, एक संवाददाता। फतेहपुर थाना क्षेत्र की भेटौरा पंचायत के सिमरिया गांव स्थित बड़का आहर में डूबने से कृष्णा यादव (55) की मौत हो गई। घटना के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह उसका शव आहर के पानी में छहलाता मिला। आहर में गिरने के बाद कृष्णा का शव गहरे पानी के बीच मिट्टी में दब गया था। सिमरिया गांव निवासी कृष्णा यादव सोमवार की शाम शौच के लिए बड़का आहर की ओर गया था। इसी समय आहर पर उसका पैर फिसल गया और पानी भरे आहर में गिर गया। गांव के दर्जनभर तैराक आहर में डुबकी लगा उसकी तलाश करने के प्रयास में जुट गए। लेकिन तैराकों के करीब दो घ...