पटना, दिसम्बर 25 -- बुधवार की देर शाम फोरलेन के पीहू फूड प्लाजा के पास बख्तियारपुर से पटना की ओर जा रही एक बोलेरो में अचानक आग लग गई। किसी प्रकार लोग जान बचाकर बोलेरो से बाहर निकले तब तक आग ने पूरी तरह वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल के साथ गश्ती पुलिस मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया तब तक बोलेरो जलकर राख हो चुकी थी। बताया गया कि पटना की ओर जा रही बोलेरो से धुआं उठता देख उसके चालक ने बोलेरो खड़ी कर उसमें सवार सभी को बाहर निकाल दिया। इसके बाद देखते ही देखते बोलेरो में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल द्वारा आग बुझाई गई लेकिन इस दौरान बोलेरो पूरी तरह जलकर राख हो गई। चालक के अनुसार इंजन के शॉर्ट सर्किट से बोलेरो में आग लगी थी हालांकि इस घटना में किसी के जान की कोई क्षति नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...