पटना, दिसम्बर 23 -- फतुहा प्रखंड सभागार में सोमवार को बीडीसी की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रजनीश कुमार ने की। बैठक में शिक्षा, मनरेगा, स्वास्थ्य, पंचायती राज की कार्यशैली पर चर्चा हुई। मोहिउद्दीनपुर मुखिया आलोक उर्फ मुटुर ने राशन देने में डीलरों द्वारा कटौती किए जाने की बात कही। यह भी कहा कि राशन कार्ड बनाने में बिचौलियों का बोलबाला है। एमओ अभिषेक कुमार ने बताया कि कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा है। डीलरों के खिलाफ मिली शिकायतों पर जांचोपरांत कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि हर राशन कार्ड धारियों को अपना केवाईसी कराना अनिवार्य है। प्रखंड प्रमुख रजनीश कुमार ने बताया कि बैठक में प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं बताईं हैं। जल्द ही उन समस्याओं के निदान की रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में कई विभागों के अधिकारी बिना सूचना के अनुपस्थित रहे हैं।...