हमीरपुर, जनवरी 23 -- मौदहा, संवाददाता। कस्बे सहित क्षेत्र के विख्यात सूफी संत हजरत पीर बाबा का सालाना उर्स बड़ी धूमधाम के साथ शुक्रवार को कुल की फातिहा व भजनों के साथ सम्पन्न हो गया। उर्स में गुरुवार सुबह कुरान ख्वानी और चादर पोशी के साथ लंगर का आयोजन किया गया। जबकि देर रात तक मजार पर शानदार कव्वालियों की महफिल सजी। कस्बे के मोहल्ला हैदरिया स्थित क्षेत्र के विख्यात सूफी संत हजरत पीर सुर्खरू बाबा का सालाना उर्स बुधवार को शुरू हुआ था। जिसमें बुधवार को बाद नमाज़ इशा मजार में शानदार नातिया मुशायरा का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्रीय और बाहरी शायरों ने शानदार कलाम पेश किये थे। गुरुवार को सुबह बाद नमाज़ फजिर मजार पर कुरान ख्वानी, दोपहर बाद नमाज़ जोहर फातिहा व लंगर और बाद नमाज़ असर चादर पोशी हुई। जबकि बाद नमाज़ इशा शानदार कव्वालियों का प्रोग्राम ह...