पिथौरागढ़, सितम्बर 20 -- पिथौरागढ़। नगर निगम सभागार में पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोक कल्याण मेले का आयोजन हुआ। मेयर कल्पना देवलाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान फड़ व्यवसायियों को योजना की जानकारी दी गई। मेयर ने बैंक प्रतिनिधियों से फेरी व्यवसायियों के आवेदन पत्रों का समय से निस्तारण करने की अपील की। ताकि वह योजना का लाभ उठा सके। उन्होंने अधिक से अधिक फड़ व्यवसायियों से योजना का लाभ उठाने की अपील की है। सिटी मिशन मैनेजर महेंद्र सिंह बिष्ट ने वेंडर्स को पीएम स्वनिधि पुनर्गठित योजना व स्वनिधि से समृद्धि योजना की जानकारी दी। यहां सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी सहित निगम कर्मचारी, बैंक कर्मी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...