कानपुर, जनवरी 25 -- कानपुर। शहर के फजलगंज, ग्वालटोली और नवाबगंज थानाक्षेत्र में शातिर चोरों ने नकदी समेत हजारों का माल पार कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच शुरू की। बर्रा निवासी बैजनाथ पांडेय के अनुसार उनकी गड़रियनपुरवा में गुमटी है। 23 जनवरी को चोरों ने ताला तोड़कर नकदी व माल पार कर दिया। वहीं बर्रा विश्व बैंक कॉलोनी निवासी डॉ. अमित शुक्ला के अनुसार, 20 जनवरी को उन्होंने ग्वालटोली थानाक्षेत्र अन्तर्गत न्यू लीलामनी अस्पताल के पास कार खड़ी की थी। 21 जनवरी को जब वह पहुंचे तो कार का पहिया गायब था। वहीं कोहना स्थित रानीघाट निवासी स्वर्णकांती के अनुसार, सात दिसम्बर को बेटे आशुतोष द्विवेदी गुरुदेव से घर लौट रहा था। सर्दी अधिक होने के कारण अमरुद मंडी तिराहे पर स्कूटी खड़ी कर अलाव तापने लगा। इस बीच किसी ने उसका मोबाइल और पर्स गायब कर दिया।

ह...