मुजफ्फरपुर, जून 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। फकुली थाना के भगवानपुर गांव में एलआईसी एजेंट अरुण कुमार सिंह से 15 लाख की रंगदारी के लिए उनके घर पर बमबाजी करने वाले मास्टर माइंड मो. आरिफ को बिहार एसटीएफ व मनियारी थाने की पुलिस टीम ने छापेमारी कर गुरुवार रात उठाया लिया है। उसके साथ दो अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ चल रही है। उसके पास से मादक पदार्थ चरस भी जब्त किया गया है। मो. आरिफ हाल में मोतिहारी से लेकर मुजफ्फरपुर तक कई लूट और छिनतई की वारदात को भी अंजाम दिया है। हालांकि, आरिफ की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। एलआईसी एजेंट अरुण को पहले रंगदारी के लिए कॉल की गई थी। जब उसने इसे हल्के में लिया तो बीते 23 मार्च की रात उसके घर पर बम फेंका गया। बम फेंकने के बाद भी उसे कॉल कर धमकी दिया गया। इसके बाद अरुण ने फकुली थाने में केस दर्...