भभुआ, अगस्त 26 -- लेवाबांध आश्रम में आयोजित भंडारा में काफी श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण आश्रम परिसर में आयोजित अखंड कीर्तन में कई जगहों के पहुंचे साधु-संत (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के लेवाबांध आश्रम में सदगुरु फकीर विजय शंकर महराज जी की 25वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। इस दौरान भजन-कीर्तन हुआ, जिससे भक्ति का माहौल बना रहा। समापन के बाद भंडारा में विभिन्न गांवों के श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। यह आयोजन आश्रम के महंथ प्रयाग जी महराज के सानिध्य में किया गया। मुख्य सहयोगी मुखिया प्रतिनिधि संजय राम, अमरजीत पासवान थे। महंथ प्रयाग जी महराज ने बताया कि भंडारा से पहले सोमवार को 24 घंटा का अखंड हरि कीर्तन शुरू किया गया, जिसमें क्षेत्रीय लोगों के साथ दूर-दराज से भी संत व श्रद्धालु भजन कर रहे हैं। मंगलवार को पूरे दिन सदगुरु ...