साहिबगंज, जुलाई 7 -- साहिबगंज। जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के सोती चौकी पांगरो (मदनशाही) में शनिवार की रात गमछा से फांसी लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर जिरवाबाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजा। पुलिस के मुताबिक मृतक गोविंद मुंडा का पुत्र सुदर्शन मुंडा (34) था। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि बीती रात को रोज की तरह खाना खाकर सुदर्शन घर में सो गया था। रात करीब 12 बजे जब घर के सदस्य बाहर निकले तो देखा कि गमछे के सहारे बांस के टाट से युवक लटका हुआ है। जब उसे फंदे से नीचे उतारा गया तो तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक मजदूरी का काम करता था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है। इसबीच जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टय...