मऊ, दिसम्बर 30 -- मऊ, संवाददाता। थाना सरायलखंसी थाना क्षेत्र के लोहा टिककर गांव में सोमवार को एक युवक का फंदे से लटकता शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहा टिककर गांव निवासी 24 वर्षीय पंकज कुमार नित्य की भांति रविवार देर रात खाना खाकर अपने घर में सोने चला गया था। सोमवार सुबह करीब 5 बजे जब उसकी मां उसे जगाने गई, तो उन्होंने देखा कि पंकज गमछे से फांसी के फंदे पर झूल रहा था। मां की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर सराय लखंसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा ...