बदायूं, जनवरी 25 -- बदायूं, संवाददाता। विवाहिता की मौत के बाद दोनों पक्षों की ओर से आरोप सामने आ गए। मायके वालों ने पति पर शराब के नशे में प्रताड़ना कर फंदा लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है, जबकि पति का कहना है कि पत्नी का दो युवकों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसको लेकर घर में विवाद हो रहा था। उसने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदे से लटकने से मौत होना पाया गया है। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र की मीराजी चौकी मोहल्ले का है, जहां रहने वाले महेश की 28 वर्षीय पत्नी रजनी की फंदा लगाने से मौत हो गई। घटना के बाद मायके पक्ष ने महेश पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि महेश शराब के नशे में रजनी को प्रताड़ित करता था और उस पर शक करता था। इसी प्रताड़ना के चलत...