नई दिल्ली, जून 3 -- आज यस बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग होनी है, जिसमें वो नए फंड जुटाने (फंड रेजिंग) पर चर्चा करेंगे। फंड रेजिंग पर बोर्ड का फैसला आने से पहले ही यस बैंक के निवेशकों का हौसला आज टूटता नजर आ रहा है। क्योंकि, आज सुबह ट्रेडिंग शुरू होते ही यस बैंक के शेयरों में 9 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आ गई। ये गिरावट ऐसे समय आई है, जब पिछले तीन दिनों से यस के शेयर लगातार चढ़ रहे थे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई पर सुबह 10:00 बजे तक यस बैंक के शेयर 9% गिरकर Rs.21.18 पर ट्रेड कर रहा थे।गिरावट की दो बड़ी वजहें 1. ब्लॉक डील: सुबह ही बाजार में 9.4 करोड़ शेयरों का विशाल सौदा हुआ। ये शेयर Rs.21.5 प्रति शेयर की औसत कीमत पर बिके, जिससे कुल लेन-देन Rs.2,022 करोड़ का हुआ। ये सौदा कंपनी के कुल शेयरों का 3% था । 2. बोर्ड मीटिंग: आज यस ब...