गया, जनवरी 20 -- शहर के जीबीएम कॉलेज में मंगलवार को वित्तीय साक्षरता जागरूक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अर्थशास्त्र विभाग और द एक्सेलेंस ग्लोबल स्किल टी एंड डी के संयुक्त बैनर तले यह आयोजन हुआ। ट्रेनर महिमा पांडे ने कहा कि निवेशकों को किसी भी फंड में निवेश करने से पूर्व नियमों की जानकारी अवश्य ही होनी चाहिए। कार्यक्रम का समन्वयन अर्थशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ वीणा कुमारी जायसवाल ने किया। गेस्ट फैकल्टी डॉ सीमा कुमारी, सेमेस्टर टू एवं फोर की कीर्ति, खुशी, गुलनाज, आरती, मुस्कान, आरची, रूबी, सुषमा आदि साठ से अधिक छात्राओं ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया। पीआरओ डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि कार्यक्रम में छात्राओं को निवेश के समय आने वाले खतरों से बचने के लिए व्यावसायिक सहायता लेने की सलाह दी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...