कोडरमा, सितम्बर 17 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय देवपुर में फंड गड़बड़ी को लेकर सहायक शिक्षक और प्रभारी प्रधानाध्यापक के बीच विवाद गहरा गया है। दोनों एक-दूसरे पर गंभीर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। मंगलवार को सहायक शिक्षक मुंशी मांझी ने उपायुक्त को लिखित शिकायत सौंपी। इसमें उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक सुन्नी कुमार और समिति अध्यक्ष सहदेव सिंह पर सरस्वती वाहिनी माता समिति देवपुर स्कूल के खाते से 22 हजार रुपये की अवैध निकासी का आरोप लगाया। उन्होंने मांग की है कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए। मुंशी मांझी का कहना है कि जब वे प्रभारी प्रधानाध्यापक थे, उस समय मध्याह्न भोजन के लिए एक दुकानदार का 15 हजार रुपये बकाया था। लेकिन प्रभार मिलने के बाद सुन्नी कुमार और समिति अध्यक्ष ने दुकानदार का बकाया ...