चाईबासा, सितम्बर 11 -- चाईबासा, संवाददाता। प. सिंहभूम से नक्सलवाद का जल्द पूरी तरह से सफाया होगा। डेडलाइन तय हो गयी है। ऑपरेशन एरिया के सभी कमांडेंट और पुलिस पदाधिकारी को विशेष निर्देश भी दे दिये गये हैं। इसे लेकर बुधवार को चाईबासा पहुंचे सीआरपीएफ के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बैठक की। सीआरपीएफ महानिदेशक ने जिला समाहरणालय सभागार जिले के आति नक्सल प्रभावित क्षेत्र को लेकर सीआरपीएफ और पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान नक्सलवाद समेत कई अहम मुद्दों पर जानकारी ली। कोल्हान डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि सीआरपीएफ महानिदेशक (डीजी) द्वारा जिले में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा की गयी। जिला से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए डेडलाइन तय की गयी और दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में ये थे शामिल : बैठक में एसडीजी (ऑपरेशन...