जमशेदपुर, जनवरी 21 -- पूर्वी सिंहभूम जिले की तीन पंचायतों को उन्नत माना गया है। इनमें चाकुलिया की सिमदी व बेंद और बहरागोड़ा की भूतिया पंचायत शामिल है। ये ऐसी पंचायतें हैं, जो बाकी 228 की तुलना में बेहतर मानी गईं हैं। यही वजह है कि राज्य के भीतर पंचायतों में बेस्ट प्रैक्टस देखने के लिए दूसरे जिलों के पंचायत प्रतिनिधि व कर्मचारी वहां भेजे जा रहे हैं। पहली बार इन तीन में से दो पंचायतों सिमदी व बेंद का दौरा करने पश्चिमी सिंहभूम जिले की सात पंचायतों के प्रतिनिधि व कर्मचारी पहुंचे। उन्होंने सोमवार व मंगलवार को इन दोनों पंचायतों का भ्रमण किया। इनमें मंझारी प्रखंड की चार पंचायतों भरभरिया, बड़ा बोरलो, भागबिला व पड़सा व सोनुवा प्रखंड की गोलकुंडा, पोदाहट व सोनापोस पंचायतों के प्रतिनिधि शामिल हैं। दरअसल पुनरुत्थान : राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के त...