पिथौरागढ़, नवम्बर 7 -- उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के रजत जयंती के अवसर पर पशुपालन विभाग ने गांवों में शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया। उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी लाल सिंह सामंत ने बताया कि जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में विभागीय योजनाओं के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी सामंत ने बताया कि एक नवम्बर को विण के सुवाकोट व मूनाकोट में पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, दो नवम्बर को मुनस्यारी के हरकोट व धारचूला के बजासी में पशु प्रदर्शनी,जिसमें 228 पशुपालकों ने भाग लिया। 3 नवम्बर को आठों विकासखंड में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 543 पशुपालकों के 760 पशुओं की चिकित्सा, 2150 पशुओं का टीकाकरण व 59 बांझ पशुओं की चिकित्सा की गई। चार नवंबर को 977 पशुपालकों को 2250 किलोग्राम जई, 257.75 किलोग्र...