लखीमपुरखीरी, जून 8 -- पढुआ थाना क्षेत्र के घनश्यामपुरवा गांव में शनिवार रात दीवार पर चढ़कर घर में घुसे चोरों ने करीब आठ लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने कमरे में रखी लोहे की आलमारी का लॉक काटकर व बक्से का ताला तोड़कर नकदी समेत तमाम जेवरात पार कर दिए। सुबह चोरी का पता चलने पर पुलिस को इत्तिला दी गई। घनश्यामपुरवा गांव के रमाशंकर वर्मा का घर गांव के उत्तर छोर पर है। शनिवार रात रमाशंकर एक शादी में शामिल होने गए थे। उनकी पत्नी पुष्पा बीमार पिता को देखने अपने भाई के घर बेलरायां गई थीं। घर पर केवल उनकी मां थीं। रात करीब 11 बजे वापस लौटने के बाद रमाशंकर आंगन में कूलर लगाकर सो गए। उनकी माताजी बरामदे में सो गईं। सुबह चार बजे नींद खुलने पर रमाशंकर को दो कमरों के दरवाजे खुले दिखे। चारपाई से उठकर उन्होंने कमरों में जाकर देखा तो लोहे की आलमारी और ...