बोकारो, दिसम्बर 25 -- बेरमो/चंद्रपुरा प्रतिनिधि। खेलो इंडिया-फिट इंडिया के तहत चंद्रपुरा के तारानारी में चल रहे सांसद खेल महोत्सव का समापन बुधवार को कई कार्यक्रमों के साथ हो गया। तारानारी शनिचर हटिया मैदान से तारानारी हाई स्कूल तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। विद्यार्थी व ग्रामीण शामिल हुए। सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, डीवीसी सीटीपीएस के परियोजना प्रधान रामकुमार अनुभवी व मुखिया शिखा रानी ने इसका उद्घाटन करते हुए शुभारंभ किया। समापन पर सांसद री ने कहा कि पूरे क्षेत्र में खेल महोत्सव का आयोजन हो रहा है। पढ़ाई के साथ खेल व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता जरूरी है। डीवीसी प्रबंधन की तरफ से विद्यालय को कैरम बोर्ड व मेडिकल कीट प्रदान किया गया। पूर्व प्रमुख अनिल महतो, भाजपा नेता चंद्रशेखर महथा, आजसू पार्टी के अरविंद पांडेय, बिगन महतो, मो फखरूद्दीन, दीप...