कौशाम्बी, दिसम्बर 19 -- शहर के एक मोहल्ले में शुक्रवार को किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी। एक वृद्ध के अंतिम संस्कार से लौटकर परिजन घर आए तो जानकारी हुई। पुलिस ने सूचना पर मौका-मुआयना किया। परिजनों के इनकार करने पर पुलिस ने पंचनामा कर शव को सुपुर्द कर दिया है। शहर के एक मोहल्ले की 16 वर्षीय किशोरी कक्षा 11 में पढ़ती थी। कई दिनों से वह पढ़ाई को लेकर परेशान थी। अपने पिता से वह रुपये मांग रही थी। माली हालत खराब होने से परिजन टालमटोल कर रहे थे। शुक्रवार को परिजनों से इसको लेकर कहासुनी भी हुई। आखिर में परिजनों ने कहा कि कुछ दिनों में व्यवस्था कर देंगे। इसके बाद मोहल्ले में एक वृद्ध का निधन हो गया। मोहल्ले के सभी लोग अंतिम संस्कार में चले गए। किशोरी के परिजन भी अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे। लौटकर आए तो घर में किशोरी का शव फांसी के फंदे...