बुलंदशहर, दिसम्बर 21 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव हसनपुर जागीर निवासी मदन ने पड़ोसी पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। पीड़ित मदन ने बताया कि वह राज मिस्त्री का कार्य करते हैं। पड़ोसी राकेश उन्हें किसी से रूपये उधार दिलाने के लिए कह रहा था। मना करने पर उसने उनके साथ मारपीट की। सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी का शांति भंग में चालान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...