हमीरपुर, अक्टूबर 11 -- हमीरपुर, संवाददाता। थाना कुरारा के लहरा गांव के एक व्यक्ति का बीती पांच अक्टूबर को थाना कदौरा (जालौन) के कुरुआ गांव में संदिग्धावस्था में खून से लथपथ शव मिला था। परिजन पड़ोसियों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर भटक रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अवलोकन के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। लहरा गांव निवासी अबरार खां ने बताया कि पांच अक्टूबर की सुबह नौ बजे गांव के दबंगों ने उसके भाई महताब को घेरकर लाठियों से बुरी तरह से मारापीटा। किसी तरह भाई जान बचाकर आरोपियों के विरुद्ध सूचना देने बेरी चौकी जा रहा था, तभी पीछे से उक्त हमलावरों ने उसे बीच रास्ते घेर लिया। भाई के चौकी जाने की सूचना मिलने पर वह भी अपने भतीजे इमरान के साथ पीछे-पीछे भागा, जब वह लोग कदौरा थानाक्षेत्र के कु...