कौशाम्बी, सितम्बर 16 -- मामूली बात पर एक अधेड़ पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया। लाठी-डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई की। इससे गंभीर चोटें आई। घायल को सीएचसी आलमचंद्र से मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। कोखराज के असदल्लापुर रोही गांव की शिवरानी देवी ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि सोमवार की शाम को उसके पति पवनसुत दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान मामूली बात को लेकर गांव के ही रोशन पाल ने गाली-गलौज शुरू कर दी। पति ने इसका विरोध किया तो रोशन पाल ने अपने बेटे धनराज, मौसम और भाई रमाकांत के साथ मिलकर उसे लाठी-डंडे से जमकर पीटा। दौड़ा-दौड़कर उसको पीटा गया। शोर मचने पर गांव के लोग आए तो किसी तरह माहौल शांत हुआ। शिवरानी देवी पति को एंबुलेंस से लेकर सीएचसी आलमचंद्र पहुंची। प्राथमिक उपचार के बाद पवनसूत को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। शिवरानी देवी की तहरीर ...