भागलपुर, जुलाई 16 -- पड़ाव संघ की 113वीं ऐतिहासिक कांवर यात्रा 16 जुलाई को कहलगांव से निकलेगी। कांवर यात्रा की तैयारी संघ की ओर से पूरी कर ली गई है। करीब 4,000 से अधिक कांवरिया कहलगांव की उत्तरवाहिनी गंगा से जल भर कर बासुकीनाथ के लिए रवाना होंगे। पड़ाव संघ की ओर से 113वीं कांवर यात्रा को यादगार बनाने के लिए भरपूर तैयारी की गई है। क्षेत्र के विभिन्न संगठनों ने पड़ाव संघ को सहयोग दिया है। कहलगांव से बासुकीनाथ के बीच सभी नौ पड़ाव स्थल पर जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न संगठनों द्वारा कांवरियों का स्वागत किया जाएगा। सांसद अजय मंडल और विधायक पवन यादव ने भी सहयोग के लिए हाथ बढ़ाए हैं। कई कांवरिये इस साल 51 साल की यात्रा पूरी करेंगे। 113 साल पहले घड़सी महाराज ने कहलगांव से बासुकीनाथ की कांवर यात्रा शुरू कराई थी। जिसका नाम पड़ाव संघ रखा गया था। संघ के अध्यक्ष अ...