साहिबगंज, जून 11 -- साहिबगंज। जिले के अधिकांश प्लस टू व अनुदानित इंटर कॉलेजों में मैन पावर व संसाधन का घोर अभाव है। कहीं भवन है तो मैन पावर व जरूरी संसाधन नहीं है। कहीं भवन व विषयवार शिक्षकों का अभाव है। कई प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों के अभाव में इंटर सांइस व कॉमर्स की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। जिला मुख्यालय में सिर्फ संध्या कॉलेज व राजस्थान इंटर स्कूल में ही इंटर के विद्यार्थी पढ़ाई करेंगे। दोनों कॉलेज में इंटर साइंस,ऑर्ट्स व कॉमर्स की पढ़ाई होती है। संध्या कॉलेज में तीनों संकाय में 512 के हिसाब से सीट है। वहीं राजस्थान इंटर विद्यालय में सीट लिमिटेशन नहीं है। दरअसल, जिला से इस साल मैट्रिक परीक्षा में कुल 12912 परीक्षार्थी उत्र्तीर्ण हुए हैं। इनमें से 20-25 फीसदी विद्यार्थी बाहर के बड़े कॉलेज में दाखिल लेंगे या फिर प्रतियोगिता परीक्षा की तैया...