फरीदाबाद, दिसम्बर 28 -- फरीदाबाद। शहर में नियमों को दरकिनार कर सड़कों पर खुलेआम में सरिया भरे ट्रक और ट्रैक्टर दौड़ रहे हैं। बेलगाम इन ट्रक-ट्रैक्टर से सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। शनिवार को एक युवक के पेट में सरिया घुसने से युवक की मौत हो गई थी। इसके बावजूद पुलिस की तरफ की तरफ से कोई खास कार्रवाई नजर आई है। रविवार को भी सड़कों पर सरिया भरे ट्रैक्टर फर्राटा भरते नजर आए, जो राहगीरों, दोपहिया चालकों और अन्य वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। औद्योगिक क्षेत्र बाटा चौक, एनआईटी, सेक्टर-24, सेक्टर-25, बल्लभगढ़ और ग्रेटर फरीदाबाद में सरिया ढोने वाले वाहन दिनभर सड़कों पर चलते नजर आते हैं। कई वाहनों में सरिया पीछे की ओर दो से तीन फीट तक बाहर निकला रहता है। अचानक ब्रेक लगने या मोड़ पर ऐसे वाहन पीछे चल रहे दोपहिया वाहन चालकों के लिए गंभीर हा...