गोड्डा, जून 13 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। गोड्डा नगर क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य पूरी तरह जुगाड़ पर चल रहा है। कचरा उठाने वाली गाड़ियों की स्थिति जर्जर है और कई गाड़ियां इस्तेमाल ही नहीं की जा रही हैं। जो गाड़ियां खराब हो चुकी हैं, उनकी मरम्मत भी संभव नहीं हो पा रही है। नगर परिषद के साथ आकांक्षा कंपनी का कचरा कलेक्शन और उसे रीसायकल प्लांट तक निष्पादन करने का टाईअप है। लेकिन कंपनी के पास न तो पर्याप्त वाहन हैं और न ही उनके रखरखाव की व्यवस्था। आकांक्षा कंपनी के पास कागजों पर 30 वाहन हैं, जिसमें 22 छोटा टेंपो, 2 बड़े टिपर ट्रक, 4 छोटे ट्रैक्टर और 2 बड़े ट्रैक्टर शामिल हैं। लेकिन वास्तविकता इससे भिन्न है। फिलहाल केवल 8 टेंपो वाहन और 4 छोटे ट्रैक्टर कचरा कलेक्शन के कार्य में लगे हैं। 2 बड़े टिपर ट्रक खरीद के बाद से ही यार्ड में ...