मेरठ, जून 11 -- उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से बुधवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां जानी थाना क्षेत्र के ग्राम सिसोला बुजुर्ग निवासी एक दंपति ने न्याय की गुहार लगाते हुए एसएसपी कार्यालय में आत्मदाह करने का प्रयास किया। इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पीड़ित महबूब और उसकी पत्नी जब एसएसपी ऑफिस पहुंचे तो उनके हाथ में पेट्रोल की बोतल और माचिस थी। दोनों ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए माचिस और पेट्रोल की बोतल छीन ली और उन्हें आत्मदाह करने से रोक लिया। महबूब ने बताया कि तीन साल पहले उसने गांव के ही निवासी इसरार से Rs.3.45 लाख में एक प्लॉट खरीदा था। हालांकि, प्लॉट का बैनामा नहीं कराया गया था। इसके बावजूद वह वहां परिवार सहित रह रहा था और प्लॉट पर छप्पर डाल लिया...