विकासनगर, सितम्बर 2 -- कुल्हाल क्षेत्र में प्लाट में खड़े ट्रैक्टर को चोरों ने चोरी कर दिया। ट्रैक्टर मालिक की तहरीर पर पुलिस ने चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि अकबर अली पुत्र नूर मोहम्मद निवासी कुल्हाल ने तहरीर दी है। बताया कि उन्होंने उनका ट्रैक्टर उनके प्लॉट में खड़ा था। मंगलवार को सुबह जाकर देखा तो प्लॉट से ट्रैक्टर गायब मिला। चोरों ने ट्रैक्टर को चोरी कर लिया। कोतवाल ने बताया कि तहरीर के बाद चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...