लखनऊ, अगस्त 27 -- लखनऊ, संवाददाता। प्लॉट बेचने का झांसा देकर एक परिवार ने व्यवसायी से 70 लाख रुपये ठग लिए। रुपये वापस मांगने पर पीड़ित व्यवसायी को धमकी दी गई। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। एसीपी कृष्णानगर विकास पांडेय के निर्देश पर सरोजनीनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। राजाजीपुरम निवासी विक्रांत सिंह के मुताबिक साल 2024 में जमीन खरीदने के लिए राजेंद्रनगर निवासी अभिनव अस्थाना से मुलाकात हुई। बातचीत के बाद अभिनव ने सरोजनीनगर के बिजली पासी वार्ड स्थित ग्राम बेहसा में 2800 वर्गफीट की जमीन दिखायी। बातचीत में सौदा 70 लाख रुपये में तय हुआ। 18 सितंबर को रजिस्टर्ड एग्रीमेंट होने पर पीड़ित ने 30 लाख रुपये दिए। उसके बाद कई बार में 40 लाख रुपये उनके आवास पर दिए। इसके बाद जब बैनामे के लिए संपर्क किया तो अभिनव ने जमीन की कीमत बढ़न...