फरीदाबाद, जनवरी 23 -- पलवल, संवाददाता।भारतीय सेना में तैनात एक फौजी से प्लॉट दिलाने के नाम पर साढ़े 8 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित जवान ने होडल के एक प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथी पर पैसे हड़पने और प्लॉट पर कब्जा न देने का आरोप लगाया है। होडल थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। होडल थाना प्रभारी राजेश कुमार के अनुसार, जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) के छाता निवासी रोहताश ने शिकायत दर्ज कराई है। रोहताश भारतीय सेना में नायक के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि जून 2023 में उनकी मुलाकात होडल निवासी राजेंद्र और आमरू गांव निवासी राज कटारिया से हुई थी। आरोपियों ने रोहताश को मित्रोल गांव स्थित अपनी साइट पर 100 वर्ग गज का एक प्लॉट दिखाया था। इस प्लॉट का सौदा 8 लाख 50 हजार रुपए में तय हुआ था। आरोपियों ने टैक्स बचाने ...