बुलंदशहर, सितम्बर 5 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में प्लॉट बेचने का झांसा देकर एक दंपति समेत चार लोगों ने ग्रामीण से 3.40 लाख रुपये हड़प लिए। जब पीड़ित ने प्लॉट पर नींव भरवाने का प्रयास किया तो उससे गाली-गलौच कर मारपीट की गई। पीड़िता ने जानमाल का खतरा जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली देहात में गांव ऐतमादसराय निवासी राहुल चौधरी पुत्र जितेंद्र सिंह ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि गांव में रहने वाले अजयपाल पुत्र रतन सिंह ने अगस्त 2024 में अपने एक प्लॉट को बेचने का झांसा दिया। इसमें अजयपाल , उसकी पत्नी गौरी, लोकेश, गोलू आदि भी शामिल रहे। आरोपियों ने प्लॉट की कीमत 3.40 लाख रुपये बताई। 9 अगस्त 2024 को अपने परिचितों के सामने आरोपी अजयपाल को 1.90 लाख रुपये दिए, जबकि 1.50 लाख अजयपाल की पत्नी गौरी को ऑनलाइन...