गाज़ियाबाद, अक्टूबर 31 -- गाजियाबाद। विजयनगर थानाक्षेत्र में प्लॉट पर निर्माण करने की एवज में 15 लाख हड़पने और बेटे का एमडी कोर्स में दाखिला दिलाने के नाम पर असली मार्कशीट लेकर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एम्स के कर्मचारी समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-17 निवासी राजेश गोयल का कहना है कि उनकी पहचान करीब पांच साल पहले पीतमपुरा स्थित सत्संग कार्यक्रम में उनकी मुलाकात दिल्ली एम्स में कार्यरत सुनील कुमार से हुई थी। हाल ही में उन्हें अपने गांव सिसाना जिला बागपत स्थित प्लॉट पर निर्माण कार्य करवाना था। इसी बीच सुनील कुमार ने उनका परिचय प्रताप विहार सेक्टर-12 निवासी रमेश महाराणा से कराया, जो संतोष मेडिकल कॉलेज में बिल्डिंग सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। राजेश गोयल ने बताया क...