लखनऊ, सितम्बर 12 -- लखनऊ, संवाददाता। प्लॉट दिलाने के नाम पर जालसाज ने तीन लोगों से एक करोड़ 12 लाख रुपए ऐंठ लिए। तहरीर पर कृष्णानगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। बिजनौर के रहीमाबाद निवासी अमित यादव के मुताबिक बीते फरवरी में कृष्णानगर के नारायणपुरी निवासी आशीष कुमार पाण्डेय से उनकी मुलाकात हुई थी। अमित ने कम कीमत पर प्लॉट दिलाने का भरोसा दिलाया। आशीष ने उनकी मुलाकत अपने पिता अश्विनी, मां मंजू व दो अन्य लोगों से करवाई। सभी ने अच्छी लोकेशन पर प्लॉट दिलवाने की बात कही। आरोपियों ने उन्हें एक जमीन दिखाई। जमीन पंसद आने पर उन्होंने 10 लाख रुपये दे दिए। वहीं, अमित की पत्नी दीपाली ने 87.68 लाख व परिचित निर्भय ने 15 लाख रुपये आरोपियों को दिए। रुपए देने के बाद भी किसी प्लॉट नहीं मिला। रुपए लौटाने के नाम पर आरोपी धमका रहे हैं। इंस्पेक्टर कृष्णा...