कानपुर, नवम्बर 6 -- कानपुर, संवाददाता। चकेरी में सस्ते दामों में प्लॉट दिलाने के नाम पर शातिरों ने महिला समेत तीन लोगों से धोखाधड़ी कर 5.78 लाख रुपये हड़प लिए। रकम वापस मांगने पर आरोपितों ने गाली-गलौज कर अंजाम भुगतने की धमकी दी। थाने में सुनवाई न होने पर पीड़ितों ने पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल से न्याय की गुहार लगाई, तब जाकर केस दर्ज हुआ। बाबूपुरवा निवासी गीता देवी के मुताबिक 17 से 24 अगस्त के बीच सनिगवां के अन्ना चौराहा निवासी राकेश यादव ने सस्ते दामों में प्लॉट दिलाने के नाम पर 1.31 लाख रुपये लिए थे। रजिस्ट्री की बात सुन वह टरकाने लगा। यहां तक कि फोन मिलाने पर गाली-गलौज कर प्लॉट को भूल जाओ बोल कर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इसी तरह बाबूपुरवा टीपी नगर की रहने वाली सुनीता से प्लॉट के नाम पर 2 लाख और रमन कुमार से भी 2.43 लाख रुपये लिए। आ...