लखनऊ, जून 16 -- सैन्य कर्मियों को सस्ते प्लॉट दिलाने की स्कीम निकालकर 100 से अधिक लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी के आरोपित प्रमोद उपाध्याय को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। मोहनलालगंज पुलिस और एसटीएफ की टीम ने 25 हजार के इनामी को पकड़ने में सफलता पाई। प्रमोद के खिलाफ आशियाना, पीजीआई और मोहनलालगंज में 30 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल के मुताबिक प्रमोद उपाध्याय को मोहनलालगंज ज्योतिनगर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है। वह मूल रूप से बलिया के बांसडीह खरौनी का रहने वाला है। यहां वृंदावन योजना आवास विकास सेक्टर-3 में रहता था। उसने पिता और भाई के साथ मिलकर इंफ्रा विजय प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी खोल रखी थी। साथ ही कान्हा उपवन के नाम से हाउसिंग सोसाइटी बना रखी थी। आशियाना में उसने रियल एस्टेट कंपनी का आफिस खोल रखा...