रुडकी, जनवरी 24 -- भगवानपुर, संवाददाता। दो आरोपियों ने औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक प्लॉट की बाउंड्री वॉल तोड़कर संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दिल्ली के रोहिणी स्थित 77 यूनिटी अपार्टमेंट निवासी तथा वर्तमान में शिवगंगा औद्योगिक क्षेत्र में रह रहे राहुल कुमार ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि औद्योगिक क्षेत्र में उनके प्लॉट की बाउंड्री वॉल को दो लोगों ने तोड़कर क्षति पहुंचाई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जावेद निवासी सिकंदरपुर भैंसवाल और इरफान निवासी चोली शहाबुद्दीनपुर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। उप निरीक्षक संजय पूनिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...