रांची, अगस्त 29 -- रांची, विशेष संवाददाता। निर्मला कॉलेज के बीसीए विभाग में शुक्रवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। शुरुआत प्राचार्या डॉ सिस्टर ज्योति के प्रेरणादायी संबोधन से हुई। उन्होंने छात्राओं को जीवनभर सीखते रहने की प्रवृत्ति विकसित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में 120 छात्राएं उपस्थित थीं, जिनमें से 66 छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। ये वे छात्राएं थीं, जिन्होंने कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में उत्कृट प्रदर्शन करते हुए सफलता पाई। चयनित छात्राओं ने नौकरी का ऑफर लेटर प्राप्त करने का अपना अनुभव साझा किया। मौके पर सत्र 2021-24 की उत्तीर्ण छात्राओं ने भी अपने विचार साझा किए। संचालन विभागाध्यक्ष डॉ सोनाली सिन्हा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...