कौशाम्बी, जून 13 -- तहसील सभागार में शुक्रवार की सुबह विभाग के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों समेत अधिवक्ताओं ने अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। दो मिनट का मौन धारण कर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। ईश्वर से प्रार्थना की कि वह इस दुख की घड़ी में परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें और दुर्घटना में मृत लोगों को प्रभु अपने श्री चरणों मे स्थान दे। इस मौके पर एसडीएम न्यायिक राहुल देव भट्ट, तहसीलदार पुष्पेंद्र गौतम, नायब तहसीलदार कपिल मिश्रा, सौरभ सिंह, संजय कुमार समेत चायल बॉर एसोशिएसन के पदाधिकारी, सदस्य और लेखपाल संघ आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...