मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर। जंक्शन के प्लेटफॉर्म सात-आठ के रेलवे ट्रैक पर जलभराव से निजात को रेलवे ने नाला निर्माण शुरू किया है। इस नाले को स्टेशन रोड स्थित नगर निगम के नाला से जोड़ा जाएगा। इससे जंक्शन इलाके में लगने वाला बारिश का पानी नहीं रुकेगा। वर्तमान में प्लेटफॉर्म सात-आठ से बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है। इससे प्लेटफॉर्म आठ और सात का रेल ट्रैक बारिश के पानी में डूबा रहता है। मालूम हो कि, इससे पहले रेलवे के वरीय अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान नाला निर्माण कर पानी निकासी की व्यवस्था का निर्देश दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...