गाज़ियाबाद, जनवरी 24 -- गणतंत्र दिवस पर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ कड़ी सतर्कता बरत रही - स्टेशन परिसर से लेकर आउटर क्षेत्र में जवान तैनात, कैमरे और ड्रोन की भी मदद ली जा रही गाजियाबाद, संवाददाता। गणतंत्र दिवस को देखते हुए गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बढ़ाई गई। जीआरपी और आरपीएफ के जवान संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। यात्रियों के सामानों की भी कड़ाई से जांच की जा रही है। कैमरे और ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार मिश्र ने बताया कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए जवानों को सतर्क रहने के विशेष निर्देश दिए हैं। जवान विभिन्न प्लेटफार्म से लेकर आउटर क्षेत्र में कड़ी निगरानी रख रहे हैं। यात्रियों से भी लगातार अपील की जा रही है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल जीआरपी और आरपीएफ क...