नई दिल्ली, अगस्त 8 -- विराट कोहली की एक ताजा तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उसे देखकर फैन डर गए हैं। उन्हें चिंता सताने लगी है कि कहीं किंग कोहली अब ODI को भी तो अलविदा नहीं कह देंगे? कुछ फैन तस्वीर देखकर दंग हैं तो कुछ उनसे मिन्नत के अंदाज में कह रहे कि प्लीज अब कोई और बम मत गिराना। आखिर तस्वीर में ऐसा क्या है? तस्वीर में वह लंदन में शाश किरन नाम के शख्स के साथ दिख रहे हैं। विराट कोहली की सफेद दाढ़ी यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। इससे पहले इतनी सफेद दाढ़ी में उनकी कोई तस्वीर सामने नहीं आई थी। वह 37 साल के हैं लेकिन तस्वीर में वह जैसे दिख रहे हैं, उससे कई फैन दंग हो जा रहे हैं। इसके साथ ही फैंस को चिंता सताने लगी है कि कहीं उनका पसंदीदा स्टार अब जल्द ही वनडे क्रिकेट को भी टाटा-बाय-बाय न कह दे। द लास्ट डांस नाम के एक हैं...